मुंबई,पुणे में नए साल के अवसर पर हुई जातीय हिंसा के बाद महाराष्ट्र पुलिस सतर्क हो गई है। उसनें मुंबई में जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। उसने उमर तथा जिग्नेश के मुंबई प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। दरअसल, इन दोनों का मुंबई में एक कार्यक्रम होना है। जहां कार्यक्रम होना था, पुलिस ने उस ऑडिटोरियम को सील कर दिया है। हालांकि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों छात्र सभा स्थल पर जमा हुए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने इन छात्रों को हिरासत में ले लिया है। छात्रों का आरोप है कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्वक ढंग से होने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने बीच में आकर माहौल को खराब करने की कोशिश की है। कार्यक्रम के संयोजक छात्र भारती संगठन के उपाध्यक्ष सागर भालेराव ने बताया कि गुरुवार को विलेपार्ले के भाईदास हॉल में अखिल भारतीय छात्र समिट होने जा रही थी, लेकिन पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर यहां एंट्री पर रोक लगा दी है। इस कार्यक्रम में जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार दलितों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, जिसके खिलाफ आंदोलन और तेज किया जाएगा।