अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,दो सदस्य गिरफ्तार,मास्टर माइंड लड़की फरार

रायपुर, रायपुर में एक ऐसे गैंग का खुलासा गया है, जो अमीर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके अश्लील वीडियो बना कर उन्हें ब्लैक मेल करता था। इस गिरोह की सदस्य लड़कियां अमीर परिवार के लड़कों से निकटता बढ़ा कर उन्हें किसी होटल में ले जाती थीं और फिर उनका वीडियो बना लिया जाता था। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जाता था। पुलिस ने गैंग के एक लड़के और एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गैंग की मास्टरमाइंड लड़की फरार हो गई है।
मामला रायपुर से सटे भाटापारा टाउनशिप का है. जहां रहने वाली एक लड़की लोगों के मोबाइल पर मिस्ड कॉल करती थी। सामने वाले शख्स की कॉल आने पर गोलमोल जवाब देती थी, फिर एसएमस और व्हाट्सएप के जरिये उससे दोस्ती करके होटल में बुला लेती थी। अगर आने वाला शख्स आर्थिक रूप से मजबूत होता तो उससे लिपटकर अपने साथ वीडियो बना लेती थी। फिर कुछ दिनों बाद ऐसी कहानी गढ़ी जाती थी कि लड़की के साथ लिपटे हुए शख्स के पैरों तले से जमीन ही खिसक जाती थी। वह अनजान लड़की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की डिमांड करती थी। पुलिस ने इसी गैंग के एक शातिर लड़के और लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। इस गोरखधंधे की मुख्य आरोपी लड़की फरार हो गई है।
पुलिस ने होटल शहनाई के उस कमरे में छापा मारा जहां पीड़ितों के अश्लील वीडियो बनाये जाने का दावा किया गया था। पुलिस ने होटल के मालिक से भी पूछताछ की है। एक पीड़ित जितेंद्र जैन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस सिलसले में श्वेता सोनी नामक लड़की को गिरफ्तार किया गया है, तीन और लड़कियां और दो लड़के फरार बताये जा रहे हैं। सिटी कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर आरके साहू के मुताबिक आरोपियों ने जितेंद्र से दो लाख रुपये की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *