स्मार्ट पार्किंग में होगी अब एडवांस बुकिंग,वाहन खड़ा करने के लिए नहीं भटकना पडेगा

भोपाल,राजधानी वासी अपनी गाड़ी के लिए अब एक दिन पहले ही स्मार्ट पार्किंग में जगह बुक कर सकेंगे। स्मार्ट पार्किंग में जगह की एडवांस बुकिंग कराने के लिए नगर निगम जल्द ही एप लांच कर रहा है। एप बनाने का काम अंतिम चरणों में है। जनवरी अंत तक यह सुविधा शहरवासियों को मिलने लगेगी। इसके साथ ही शहर के 17 स्मार्ट पार्किंग भी चालू हो जाएंगे। इनमें से एमपी नगर, बिट्टन मार्केट, 10 नंबर, न्यू मार्केट, बोट क्लब आदि प्रमुख स्थान शामिल हैं। अब तक करीब 9 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग लगभग चालू हो चुकी है। निगम प्रशासन ने माइंडटेक कंपनी को शहर के 58 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग बनाने का जिम्मा सौंपा था। पिछले दिनों निगम आयुक्त प्रियंका दास ने जनवरी तक एप और 17 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग चालू करने का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद काम में तेजी आई है। एडवांस बुकिंग से जगह आरक्षित हो जाएगी और वाहन मालिक अपनी जगह पर गाड़ी खड़ी कर सकेगा। लेकिन यदि बुकिंग के 10 मिनट तक वाहन मालिक नहीं आता है तो वह जगह दूसरे को आरक्षित हो जाएगी।
अनुबंध की शर्तों के हिसाब से यदि पार्किंग के बाहर अस्त व्यस्त तरीके से वाहन खड़ा किया जाता है तो कंपनी ट्रैफिक पुलिस को सूचित कर गाड़ी को जब्त कराएगी। इससे लोग निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कर सकेंगे। पार्किंग की व्यवस्था डीबी सिटी के सामने, विक्रमादित्य कॉलेज के सामने, 10 नंबर मार्केट, सरगम टॉकीज, टपर वाला, प्रगति पेट्रोल पंप, जीटीबी कॉम्प्लेक्स, मनोहर डेयरी, पिंक पार्किंग, न्यूमार्केट बी 1, न्यूमार्केट बी 2, न्यूमार्केट बी 3, न्यूमार्केट बी 4, सदर मंजिल, पाटीदार, छप्पन भोग, मानसरोवर में होगी। इस बारे में ननि आयुक्त प्रियंका दास का कहना है कि स्मार्ट पार्किंग में एडवांस बुकिंग के लिए एप जनवरी अंत तक लांच किया जाएगा। जनवरी अंत तक 17 पार्किंग में लोग कहीं भी आवश्यकता अनुसार जगह की बुकिंग करा सकेंगे। इससे भीड़भाड़ वाले दिनों में लोगों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *