नई दिल्ली,ट्रेन का सही समय यात्रियों को पता चल सके इसलिए रेलवे ट्रेनों के इंजन को सैटेलाइट से जोड़ेगा। इसके लिए रेलवे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) की मदद ले रहा है। इस पहल से 2018 के अंत तक 10,800 इंजन में एंटीना फिक्स किया जायेगा। ट्रेनों की मॉनिटरिंग सीधे ड्राइवर केबिन से होगी। अभी 10 इंजनों में इसका ट्रायल हो चुका है और दिसंबर 2018 तक इस सिस्टम को सभी इंजनों में इंस्टाल कर दिया जाएगा। इस सिस्टम से मानवरहित क्रॉसिंग पर दुर्घटना रोकने के लिए भी रेलवे इसरो के साथ काम कर रहा है। रेलवे ने कई ट्रेन के इंजनों में इसरो के बनाए हुए आईसी चिप इंस्टाल किए हैं, जिसे सैटेलाइट सिस्टम से जोड़ा गया है। रेलवे मानवरहित क्रॉसिंग पर एक अलर्ट सिस्टम लगाएगा। सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए ट्रेनों के आते समय एक तेज हूटर बजेगा, जिससे क्रॉसिंग पार करने वालों को सतर्क किया जा सकेगा।