सीबीआई की विशेष अदालत ने अवमानना केस में चार के खिलाफ नोटिस जारी किया

रांची, रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने अवमानना मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी समेत चार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने इन्हें 23जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई की विशेष अदालत ने इन नेताओं के बयान को अनर्गल माना है और इन्हें नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न आप लोगों पर कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को चारा घोटाले मामले में सीबीआई का फैसला आने के बाद राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि एक ही मामले में लालू प्रसाद को जेल और जगन्नाथ मिश्रा को बेल, यह है मोदी का खेल। दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ कभी कार्रवाई क्यों नहीं होती है। सिर्फ लालू प्रसाद को ही क्यों लपेटे में लिया जाता है। भाजपा के लोग घोटाले पर घोटाला करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं शिवानंद तिवारी ने अदालत का फैसला आने के बाद शिवानंद तिवारी ने कहा कि चारा घोटाले में लालू की भूमिका जांच की मांग को लेकर सबसे पहले उन्होंने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद से मुझे काफी पछतावा हो रहा है। यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है। इसके लिए मुझे पश्चाताप करना चाहिए। गरीबों के मसीहा और दलितों के नेता लालू प्रसाद जैसा सीधा और सरल आदमी आज उनकी वजह से जेल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *