नई दिल्ली,कोई बड़ा नेता बिना सुरक्षा व्यवस्था के आम आदमी की तरह यूं ही सड़कों पर नहीं घूम सकता। लेकिन देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना सुरक्षा के सड़क पर घूमती नजर आ रही है। 30 दिसंबर के इस वीडियो में नजर आ रही रक्षामंत्री बेंगलुरू में थीं, जहां वह तमाम अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थीं। मीटिंग के बाद जब उन्हें भूख लगी, तो बिना सुरक्षा दस्ते के पैदल ही खाने की तलाश में रेस्टोरेंट की तरफ चल पड़ीं। उस समय रक्षामंत्री के साथ तीन-चार लोग थे और कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। रेस्टोरेंट पहुंच कर उन्होंने आम लोगों के बीच बैठकर खाना खाया। लोगों ने रक्षा मंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें खुद को खतरे में न डालने की नसीहत दे रहे हैं।