नई दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे डिब्बों की संख्या के संदर्भ में ट्रेनों का मानकीकरण करने जा रहा है, ताकि सभी ट्रेनें सभी रूटों पर चल सकें। उन्होंने बताया कि सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे, प्लेटफॉर्म का आकार बढ़ाया जाएगा और दूसरे बदलाव भी किए जाएंगे। इंजीनियरिंग विभाग इस पर गौर कर रहा है। फिलहाल ट्रेन के डिब्बे दो तरह-आईसीएफ और एलएचबी होते हैं तथा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या जरूरत के हिसाब से 12, 16, 18, 22 अथवा 26 होती हैं। गोयल ने कहा, अगर हर ट्रेन में डिब्बों की संख्या समान होगी तो हम किसी एक ट्रेन का इंतजार करने की बजाय मौके पर उपलब्ध कोई भी ट्रेन रवाना कर सकेंगे। पहले चरण में तीन सौ ट्रेनों और उनके रुटों में बदलाव किया जाएगा। एक रूट पर ट्रेनों की संख्या में बदलाव और उनका समय नई समय-सारिणी में उपलब्ध होंगे। नई समय-सारिणी का प्रकाशन जुलाई में किया जाना है।