केपटाउन,टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले फिट हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले धवन को टखने में मामूली चोट लगी थी पर अब उनका खेलना तय है। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शायद ही खेल पायें। जडेजा को वायरल बुखार हो गया है। ऐसे में अब आर अश्विन को टीम में स्थान मिलना तय माना जा रहा है
बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी देखभाल कर रही है। साथ ही यह मेडिकल टीम केपटाउन में स्थानीय डॉक्टरों की टीम से भी संपर्क में है। बीसीसीआई मेडिकल टीम जडेजा को इलाज के लिए अस्पताल भी ले गई थी। उम्मीद है कि वह अगले 48 घंटों में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। ऐसे में टेस्ट शुरु होने के दिन ही तय होगा कि जडेजा चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। धवन के फिट होने से साफ हो गया है कि वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।