सतना-सीहोर में भी बवाल,3 की मौत

सतना/सीहोर, नए वर्ष के दूसरे दिन प्रदेश के दो शहरों की फिजा बिगड़ गई। सतना और सीहोर में बवाल मच गया। पहली घटना सतना में घटी। यहां भूसे की खरीद को लेकर दो परिवार के बीच चल रही आपसी रंजिश में एक कारोबारी की हत्या हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगा दी, जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के रिमारी गांव की है।
रीवा परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एमपी बरकड़े ने बताया कि सोमवार को पुराने विवाद के चलते चावल मिल संचालक मानेंद्र मिश्रा की विरोधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी। आग से गोली उर्फ हुसैन और अजीजुद्दीन की जलने से मौत हो गई। बरकड़े ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल गांव में कोई तनाव नहीं है।
फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू नामक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मानेंद्र की जमकर पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई। मानेंद्र की मौत से ग्रामीणों ने क्रोध में पप्पू के घर आग लगा दी। इसमें जलने से हुसैन और अजीजुद्दीन की मौत हो गई।
बिलकिसगंज में विवाद, युवक की मौत
इधर,दूससे मामले में राजधानी भोपाल और सीहोर से सटे बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बीच विवाद में एक युवक की हत्या हो गई है। विवाद दो दिनों से जारी है। मंगलवार को बढ़ते विवाद को देखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन से चल रहा विवाद बड़े स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के एक युवक की हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और बल तैनात कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *