भोपाल,स्वच्छ भारत मिशन 2018 के अंतर्गत भोपाल शहर को खुले में शौच मुक्त शहर का रि-सर्टिफिकेशन क्यू आई सी द्वारा कर दिया गया है। भोपाल शहर को वर्ष 2017 में भी खुले में शौच मुक्त शहर का दर्जा मिला था जिसका रि-सर्टिफिकेशन भारत सरकार के स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शहरों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) शहर के रि-सर्टिफिकेशन हेतु नियुक्त क्यू.आई.सी. (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की टीम द्वारा विगत दिनों भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वेक्षण उपरांत कर दिया है। नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों में ओडीएफ पुन: प्रमाणीकरण बड़ी सफलता का परिचायक है।