अशोकनगर,नवागत एसपी तिलक सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व उन्होंने सागर, रतलाम, देवास में एडिश/ल एसपी के रूप में काम किया। शिवपुरी जिले में बटालियन में पदस्थ रहे हैं। बालाघाट राजनांद गांव व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी काम किया है। 2004 में एएसपी बने थे। अनूपपुर, बड़वानी व दमोह में एसपी रहे अब अशोकनगर में आये हैं।
मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकतायें भी तय कर लीं हैं। श्री सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से उप चुनाव संपन्न हो और कानून व्यवस्था अच्छी रहे कोई अपराध घटित न उस पर पूरा ध्यान रहेगा। गंभीर पेंडिंग अपराधों को निबटाने का भी प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी चीज को छुपाने की जर्रूरत नहीं, पारदर्शिता के साथ काम होगा। सबको लेकर चलना है तनाव में न रहते फोर्स खुश रहे और काम करे। उन्होंने कहा कि यहां आने पर सबसे बड़ी खुशी इस बात की हुई कि यहां के कलेक्टर और मैं हम दोनों एक ही बैच के हैं।