पटना,बिहार सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा पर पश्चिम बंगाल में हमले के आरोप को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बिहार सरकार पर हमला करने का एक ओर मौका मिला गया है और वो इसमें चूक भी नहीं रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को गुंडागर्दी करने वालों का सरगना कहा है,तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वो ऐसे मंत्री से इस्तीफा मांगेंगे? बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों द्वारा पश्चिम बंगाल के होटल में मारपीट की घटना का आरोप है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस संबंध में एक ट्वीट किया,ऐसे हैं बिहार के भाजपा मंत्री। दूसरे प्रदेश में गुंडागर्दी कर बिहार को बदनाम करते हैं। तेजस्वी यादव यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने यह भी कहा कि,सोचिए,ये बिहार में कितनी गुंडागर्दी करते रहे होंगे। दूसरों को बदनाम कर ये अपने काले कारनामों को अंजाम देते हैं। इन सभी घटनाओं के सरगना सुशील मोदी इस सब पर चुप रहेंगे। एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा,नीतीश कुमार के मंत्री पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रहे हैं। मंत्री के गुंडे होटल के स्टाफ को पीट रहे हैं, बीजेपी के गुंडे बिहार को बदनाम कर रहे है। ये मंत्री सुशील मोदी के आंख के तारे हैं,क्या मुख्यमंत्री इस्तीफे की मांग करेंगे? यह बिहार की बड़ी विडंबना है कि मीडिया ने बगैर तथ्यों की जानकारी किए ही कह दिया कि मंत्री पर हमला हुआ है, जबकि मंत्री के समर्थक ने वहां गुंडागर्दी की है।