अहमदाबाद, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी खत्म होने के बाद अब राज्यमंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी के नाराज होने की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि वह कैबिनेट मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज हैं. पुरुषोत्तम सोलंकी का कहना है कि महत्वपूर्ण विभाग मुझे नहीं देकर अन्याय किया गया है. पिछले 5 टर्म से विधायक हूं, इसके बावजूद मेरी उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा की इस बाबत रुपानी से शिकायत की गई है. सोलंकी के मुताबिक यह उनका ही नहीं बल्कि पूरे कोली समाज के साथ अन्याय किया गया है. जानकारी के मुताबिक नाराज पुरुषोत्तम सोलंकी को मनाने के लिए शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा ने मुलाकात की है. बाद में सोलंकी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं नहीं बल्कि कोली समाज नाराज है. मुख्यमंत्री 12-12 विभाग लेकर बैठे हैं. जबकि मत्स्य विभाग में कोई फाइलें नहीं आतीं. यह विभाग केवल समुद्र तक सीमित है. लोगों के अच्छे काम इस विभाग में नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि कोली समाज इस बारे में भाजपा हाईकमांड के समक्ष पेशकश करेगा.
गौरतलब है वित्त और शहरी विकास विभाग नहीं मिलने से उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल नाराज हो गए थे. नितिन पटेल ने इसे अपने स्वाभिमान का मुद्दा बना लिया था. यहां तक चर्चा शुरू हो गई थी कि नितिन पटेल कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं. पास नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस ने नितिन पटेल पर डोरे डालने शुरू कर दिए थे. लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिगड़ती बाजी संभाली और नितिन पटेल को वित्त विभाग देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ही नितिन पटेल ने अपना कार्यभार संभाला. अब पुरुषोत्तम सोलंकी की नाराजगी ने भाजपा की फिर एक बार मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बाबू बोखीरिया के नाराज होने की खबर वायरल
पोरबंदर के भाजपा विधायक बाबू बोखीरिया मंत्री पद न मिलने से नाराज होने की खबरें सोशियल मीडिया में वायरल हुई है. हालांकि बोखीरिया ने इन खबरों का खंडन करते हुए सीएम से शिकायत करने की बात कही है. विधानसभा में भाजपा ने जीत हासिल करने के बाद मंत्रियो में विभागो के बंटवारे को लेकर हर रोज नई खबर सामने आ रही है. इधर,नीतिन पटेल को वित्त मंत्री पद देकर मना लिया गया. अब पोरबंदर के विधायक बाबू बोखीरिया नाराज होने की खबरे सोशियल मीडिया में वायरल ह रही है. बाबू बोखीरिया को मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की अटकले लगाई जा रही है. ऐसे में बाबू बोखीरिया को केबिनेट में स्थान नहीं मिलने पर इस्तीफा दे देनी की धमकी देनेवाली खबरें वायरल हो रही है. इस मामले में बाबू बोखीरिया ने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं. मेरे विरोधी सोशियल मीडिया का उपयोग कर मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे है.