बेलिंगटन,क्रिकेट मैदान पर कोई बल्लेबाज और विकेटकीपर को हेल्मेट पहनते सभी ने देखा है पर क्या आपने कभी किसी गेंदबाज को हेलमेट पहन कर गेंदबाजी करते देखा है? आपको जानकर आश्चर्य होगा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज वॉरेन बार्न्स हेल्मेट पहनकर गेंदबाजी करते हैं। वॉरेन न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग में हेल्मेट पहनकर गेंदबाजी कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली सुपर स्मैश टी20 लीग में ओटागो क्रिकेट टीम के मीडियम पेसर वॉरेन बार्न्स ने नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ खेलते हुए हेड गियर (हेलमेट) पहनकर गेंदबाजी की। 25 साल के वॉरेन बार्न्स का गेंदबाजी ऐक्शन बड़ा ही अजीब सा है और गेंद फेंकने के बाद वह फॉलो थ्रू में तेजी से नीचे की ओर आते हैं। जिसमें उनके गिरने की संभावना रहती है। इसी वजह से वह गेंदबाजी करते समय हेलमेट पहनते हैं। यदि किसी बल्लेबाज ने उनकी ओर तेज शाट मार दिया वह उस गेंद पर जल्दी से प्रतिक्रिया नहीं कर सकते। बार्न्स ने इसी के चलते अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेडगियर पहनकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।