नई दिल्ली,वर्ष 2017 में निवेशकों को जहां शेयर बाजार ने जोरदार रिटर्न दिया वहीं सोने चांदी ने भी उठापटक के बीच बढ़त के रिटर्न दिया। साल भर के कारोबार के दौरान बाद बुलियन बाजार के विशेषज्ञों का मानना था कि आखिरी सप्ताह में निवेशकों के लिए सोने से कोई खास रिटर्न मिलेगा। हालांकि फाइनली ये बढ़त बनाने में कामयाब रहा। वैश्विक सराफा बाजार में इसका पिछले 5 साल में शानदार परफॉर्मेंस रहा लेकिन रुपए की मजबूती घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर भारी पड़ा है। यही हाल चांदी का भी रहा। घरेलू बाजार में सोने में मुश्किल से 2.5 फीसदी की बढ़त दिखी। लेकिन चांदी बिल्कुल सपाट रही। अब रुपया तनकर खड़ा है, आगे भी मजबूती का अनुमान है। ऐसे में कैसा रहेगा नया साल जानेंगे आज।
2017 में सोने की चाल की बात करें तो इस साल इसने ग्लोबल मर्कीट में 12 फीसदी जबकि घरेलू बाजार में 2.5 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं चांदी ने 2017 में ग्लोबल मार्केट में 6 फीसदी जबकि घरेलू बाजार में 2 फीसदी रिटर्न दिया है। 2018 में सोने की चाल पर बात करें तो इसके भाव पिछले 1 महीने के ऊपरी स्तर पर हैं। अमेरिका में ब्याज दरें घटने के बाद सोने का भाव बढ़ा है। मजबूत रुपये से घरेलू बाजार में भाव कम बढ़ा है। रुपये में इस साल करीब 6 फीसदी की मजबूती आई है। डॉलर में गिरावट से ग्लोबल मार्केट में सपोर्ट मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स इस साल करीब 9 फीसदी गिरा है। अगले साल यूएस में 3 बार ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद है। सोना-चांदी पर रुपए का असर की बात करें तो रुपया 3 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। इस साल रुपए में करीब 6 फीसदी की मजबूती आई है। 7 साल में पहली बार रुपया बढ़त बनाने में कामयाब रहा है। 2010 के बाद रुपए में पहली बार सालाना बढ़त देखने को मिली है। 2007 के बाद रुपए में सबसे बड़ी सालाना बढ़त देखने को मिली है। डॉलर इंडेक्स इस साल 9 फीसदी से ज्यादा गिरा है। 2003 के बाद डॉलर में सबसे बड़ी गिरावट आई है।
सोने से निवेशको को 2.5 % और चांदी ने 2 % रिटर्न दिया
