नई दिल्ली,ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को चयन ट्रायल के बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में चुन लिया गया है। साक्षी (62 किग्रा.) के अलावा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में जगह बनाने वाली अन्य महिला पहलवान विनेश फोगाट (50 किग्रा.), बबीता कुमारी (54 किग्रा.), पूजा ढांडा (57 किग्रा.), दिव्या करण (68 किग्रा.) और किरण (76 किग्रा.) हैं। लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण के ट्रेनिग सेंटर में 6 वजन वर्गों में चयन ट्रायल कराया गया। 6 फ्री-स्टाइल पहलवान किर्गीस्तान के बिशकेक में होने वाली 2018 सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।