मुंबई,बालीवुड के दंबग खान सलमान की मूवी का गाना लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने की दीवानगी सानिया पर भी चढ़ गई है। इन दर्द के बावजूद सानिया इन दिनों दुबई में जुंबा डांस सीख रही हैं। सोनिया ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियों डाला है। इस वीडियों में वो सलमान खान की नई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि सानिया मिर्जा की शादी पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई है। हाल ही में सानिया पाकिस्तान भी गई थीं और वहां पर उन्होंने अपने ससुराल में वक्त बिताया। इसके अलावा उनकी कुछ तस्वीरें पाकिस्तानी एक्टरों के साथ भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।