गया, बिहार के गया में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया। यह घटना जिले के गुरुआ थाना के काज गांव की है। यहां गैस पाइप लाईन के कार्य मे लगी एक पोकलेन मशीन को नक्सलवादियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। नक्सलियों ने ठेकेदार से धन की उगाही करनी चाही थी, जो नहीं मिलने पर उन्होंने उपद्रव किया। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि नक्सलियों ने कई राउंड फायरिंग भी की। घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर नक्सलियों को खदेड़ दिया।