UP में CM योगी के काफिले के आगे कूदा युवक,पुलिस ने दबोचा पूछताछ हो रही

लखनऊ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में शनिवार को उस समय सेंध लग गयी जब उनके काफिले के आगे एक युवक कूद गया। इस घटना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हरकत में आयी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भी जांच की जा रही है। पकड़ा गया युवक सोनभद्र जिले का है और वह भाजपा के एक विधायक के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहता था। पुलिस पीड़ित युवक से पूछताछ कर रही है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोकभवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। इसी दौरान सोनभद्र से आया युवक श्याम जी मिश्रा (30) ने सोनभद्र से भारतीय जनता पार्टी सदर विधायक तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष पर अवैध खनन का आरोप लगाया है। वह अपनी षिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहता था। इसीलिए श्याम मिश्रा ने मुख्यमंत्री की फ्लीट के सामने छलांग लगा दी। श्याम ने सोनभद्र के भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा और सदर विधायक भूपेश चैबे पर बालू और गिट्टी खनन का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह लखनऊ के लक्ष्मण मेला ग्राउंड में कई बार जिलाध्यक्ष और विधायक पर कार्रवाई की मांग एवं खनन के विरोध को लेकर अनशन कर चुका है। श्याम जी मिश्रा का कहना है कि 6 महीने से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों व मंत्रियों के चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन कोई मेरी सुनने वाला नहीं है। उसने कहा कि 2200 की परमिट 14000 में बेची जा रही है और अवैध खनन के चलते वहा की जनता अपना आशियाना नहीं बना पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *