MP में IAS अफसर पदोन्नत

भोपाल ,राज्य शासन द्वारा भाप्रसे के अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक स्थानाप्रन्न रुप से पदस्थ किया गया है- संजय कुमार शुक्ला को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पांवर मैनेजमेंट कम्पनी लि- जबलपुर एवं पदेन सचिव मप्र शासन ऊर्जा विभाग से प्रबंध संचालक मप्र पांवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड जबलपुर एवं पदेन प्रमुख सचिव मप्र शासन ऊर्जा विभाग, विवेक अग्रवाल को सचिव, मुख्यमंत्री से प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, श्रीमती रश्मि अरुण शर्मा को सचिव कार्मिक मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग से प्रमुख सचिव कार्मिक मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग, हरिरंजन राव को आयुक्त पर्यटन एवं सचिव मप्र शासन पर्यटन लोक सेवा प्रबंधन राजस्व विभाग एवं सचिव मुख्यमंत्री से आयुक्त पर्यटन एवं प्रमुख सचिव मप्र शासन पर्यटन लोक सेवा प्रबंधन राजस्व विभाग एवं प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, मनीष रस्तोगी को प्रबंध संचालक मप्र सड्क विकास निगम एवं पदेन सचिव मप्र शासन लोक निर्माण विभाग एवं संचालक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल, से प्रबंध संचालक मप्र सड्क विकास निगम एवं पदेन प्रमुख सचिव मप्र शासन लोक निर्माण विभाग एवं संचालक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल, डा- पल्लवी जैन गोविल को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं आयुक्त, खाद्व् सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाघ एवं औषधि प्रशासन से विक्रअ सह -आयुक्त आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं आयुक्त, खाद्व् सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाघ एवं औषधि प्रशासन, श्रीमती दीपाली रस्तोगी को आयुक्त जनजातीय कार्य एवं आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण से विक्रअ सह- आयुक्त जनजातीय कार्य एवं आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण, शिव शेखर शुक्ला को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से विक्रअ-सह- आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, एसके पौल को कमिश्नर रीवा संभाग रीवा से विक्रअ सह – कमिश्नर रीवा संभाग रीवा, अरुण कोचर को अबकारी आयुक्त ग्वालियर एवं पदेन सचिव मप्र शासन वाणिज्यिक कर विभाग से विक्रअ सह – आबकारी आयुक्त ग्वालियर एवं पदेन प्रमुख सचिव मप्र शासन वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *