IPS अफसरों की DPC हुई 30 के होंगे प्रमोशन,जल्द जारी होंगे आदेश

भोपाल,भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारियों को समय पर प्रमोशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। समय पर विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होने से अधिकारियों का जल्द ही प्रमोशन मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि डीपीसी में आईजी, डीआईजी और एसपी को पदोन्नति मिलना है। वहीं 2003 बैच के एक अधिकारी तथा 2004 बैच के छह अफसरों को एक साल की वरिष्ठता का लाभ भी दिया गया है। आईपीएस अधिकारियों की डीपीसी लगातार दूसरे साल 31 दिसंबर के पहले हुई है। इसके पहले लंबे समय से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी, प्रमोशन की पात्रता हो जाने के महीनों बाद हो पाती थी। 1993 बैच के आईजी ग्वालियर अनिल कुमार, आईजी होशंगाबाद रविकुमार गुप्ता, आईजी एसएएफ जबलपुर अनिल कुमार गुप्ता व आईजी इंटेलीजेंस संजीव शमी सहित केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं सोनाली मिश्रा के नाम डीपीसी में शामिल किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक डीआईजी के 2000 बैच के भोपाल शहर डीआईजी संतोष कुमार सिंह, छतरपुर रेंज डीआईजी केसी जैन और डीआईजी नारकोटिक्स एसपी सिंह के नामों पर डीपीसी में विचार हुआ। इसी तरह 2004 बैच के अखिलेश झा और आनंद प्रकाश सिंह सहित 18 अधिकारियों के नाम डीपीसी में रखे गए हैं। सूत्रों का कहना है कि झा और आनंद प्रकाश सिंह को छोड़कर शेष 16 अधिकारियों को डीआईजी बनाए जाने की संभावना है। झा अपने खिलाफ चल रही विभागीय जांच को लेकर कैट में गए थे जहां से स्थगन आदेश ले आए थे। स्थगन आदेश में शासन को जवाब देने तक डीपीसी करने पर रोक लगाई गई थी और कैट को जवाब भेजने के बाद डीपीसी का रास्ता खुल गया था। सूत्रों की माने तो 2004 बैच के बीपी चंद्रवंशी, अखिलेश झा, आनंद प्रकाश सिंह, पीएस उइके, डीएस चौधरी और आईपी अरजरिया को भी एक साल की वरिष्ठता दे दी गई है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के नियमों का लाभ देते हुए विभागीय पदोन्नति समिति ने 2003 और 2004 बैच के सात अधिकारियों को एक साल की वरिष्ठता भी दे दी है। 2003 बैच के डीआईजी चंबल रेंज अनिल शर्मा को यह लाभ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *