राज्यसभा नामांकन पर अभी भी एकजुट नहीं है आप

नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर एकराय नहीं बन सकी है। पार्टी राज्यसभा नामांकन पर विभाजित है। पार्टी के एक तबके का मानना है कि उच्च सदन के लिए बाहरी लोगों को नामांकित किया जाना चाहिए जबकि दूसरा पक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को वरीयता देने की पैरवी कर रहा है। दरअसल कुमार विशवास को लेकर पार्टी में केजरीवाल से एक तबका खफा बताया जाता है।
दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों लिए 16 जनवरी को चुनाव होगा। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास प्रचंड बहुमत है और वह सभी तीन सीटों पर जीत दर्ज कर लेगी। आप के कुछ नेता राज्यसभा में आर्थिक, कानून और समाज कार्य से जुड़े लोगों को भेजने के पक्ष में हैं। इससे आप नेतृत्व को राज्यसभा सीटों पर आंतरिक मतभेद से निपटने में भी मदद मिलेगी। आप ने इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर से संपर्क साधा था किन्तु उन्होंने पेशकश स्वीकार नहीं की।
आप में कई लोग इसे वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास से निपटने की रणनीति के तौर पर भी देख रहे हैं जो राज्यसभा सीट के प्रबल दावेदार हैं। पार्टी नेता ने कहा कि हालांकि कुछ वरिष्ठ नेताओं से विश्वास के असहज संबंधों की वजह से उनका नामांकन मुश्किल लगता है। लेकिन यदि विश्वास के मुकाबले अन्य नेताओं को प्राथमिकता दी गई तो पार्टी में मतभेद गहरा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *