मुंबई पब में आगजनी के बाद 4 होटलों का बीएमसी ने तोडा अवैध निर्माण,25 टीमें करेंगी सभी रेस्टोरेंट की जांच

मुंबई, मुंबई के परेल स्थित कमला मिल के पब में आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना में 14 लोगों के मारे जाने के बाद मुंबई महानगरपालिका ने कमला मिल और रघुवंशी मिल कंपाउंड के चार होटलों के अवैध हिस्से को गिरवा दिया है. पिछले करीब 12 घंटों में बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए 4 होटलों के अवैध निर्माण को बुलडोजर के जरिए ढहा दिया. रूफ टॉप पर अवैध तरीके से बनी दीवारों को भी गिराया गया है. साथ ही मुंबई के सभी रेस्टोरेंट की जांच के लिए महानगरपालिका ने 25 टीमें गठित की हैं जो आग लगने पर एग्जिट के इंतजाम, सीढ़ियां, फूड लाइसेंस, हुक्का सर्विस और शराब जैसे इंतजामों की पड़ताल करेंगी. इस बीच लोमहर्षक हादसे के बाद कमला मिल के परिसर में बने पब ने जिम्मेदारी लेने की बजाय एक-दूसरे पर दोष डालना शुरू कर दिया है. पब 1एबव और मोजोज बिस्ट्रो ने हादसे के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. आग लगने की घटना में ज्यादातर लोग 1एबव पब में ही मारे गए थे लेकिन पब ने घटना का सारा दोष बराबर में स्थित एक परिसर और मोजोज बिस्ट्रो पर डाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *