मुंबई. हाल में खबर आई थीं कि धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ अगली फिल्म ‘टोटल धमाल’ साइन की है। खबरों की मानें तो माधुरी को लगातार फिल्में ऑफर की जा रही हैं लेकिन वह किसी न किसी कारण से उन्हें ठुकरा रही हैं। हालांकि 3 साल पहले रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ के बाद से वह सिल्वर स्क्रीन पर नज़र नहीं आईं हैं और उनके फैन्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक सूत्र के मुताबिक, ‘हालांकि माधुरी को कई दिलचस्प रोल्स के लिए फिल्ममेकर्स अप्रोच कर रहे हैं लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि फिल्में उन्हें मां का रोल निभाना है तो वह उसे मना कर देती हैं। उन्हें लगता है कि उनके फैन्स उन्हें शाहरुख, सलमान और आमिर के अपॉजिट देखना चाहते हैं।’ उन्होंने बताया, ‘कुछ साल पहले अनिल कपूर ने जब माधुरी को ‘फ्रीकी फ्राइडे’ पर आधारित फिल्म में सोनम की मां का रोल ऑफर किया था तो उन्होंने यह कहते हुए इसे छोड़ दिया था कि यह रोल उनके हिसाब से सही नहीं हैं। इसके अलावा वह मां का रोल भी नहीं निभाना चाहती हैं। माधुरी चाहती हैं कि वह उन भूमिकाओं को निभाएं जो कम उम्र की ऐक्ट्रेसेस निभा रही हैं।’ वहीं एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने माधुरी पर तंज कसते हुए कहा, ’90 के दशक की अन्य ऐक्ट्रेस जैसे जूही, करिश्मा की तरह माधुरी भी मां के रोल्स नहीं करना चाहती हैं लेकिन उन्हें वे किरदार भी ऑफर नहीं किए जा सकते जो आलिया को ऑफर किए जा रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि दोनों के मैनेजर एक ही हैं