मप्र के युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले हरिओम ट्रेडर्स के तीन संचालक गिरफ्तार

बिलासपुर,नौकरी के नाम पर पांच लोगों से २ लाख ५० हजार की ठगी करने वाले हरिओम ट्रेडर्स के तीन संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इसके पहले पुलिस की टीम ने व्यापार विहार स्थित हरिओम ट्रेडर्स में तीनों संचालकों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से तीनों आरोपी जेल चले गए थे। जमानत मिलने के बाद तीनों आरोपियों ने फिर से अपनी दुकान खोल ली और मध्यप्रदेश क सिंगरौली में रहने वाले पांच लोगों से २ लाख ५० हजार रूपए लेकर उन्हें गुमराह करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे थे। पीडि़तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी उसके बाद तारबाहर पुलिस ने हरिओम टे्रडर्स के तीनों संचालकों को फिर से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। तारबाहर थाना प्रभारी बी एस निषाद ने बताया कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रहने वाले सुनील विश्वकर्मा ने थाना बताया था कि व्यापार विहार स्थित हरिओम टे्रडर्स के संचालक संतराम यादव पिटू कुमार और छोटू द्वारा अच्छी नौकरी और पैसे कमाने का लालच देकर उससे ५० हजार नकद लिया था। प्रार्थी के साथ सिंगरौली के चार अन्य बेरोजगार युवकों ने अलग-अलग ५० हजार रूपए जमा किये थे। जब सभी लोगों को पता चला कि हरिओम ट्रेडर्स फजी्र काम कर रहा है। प्रार्थियों ने अपना पैसे वापस मांगे। आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए अपने कार्यालय से भगा दिया गया। युवक उसके बाद सीधे थाना पहुंचे और मामला पुलिस को बताया। तारबाहर पुलिस धारा ४२०, २९४, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *