मुंबई,अभिनेता आशुतोष राणा अपनी पत्नी व अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ फिल्मों में काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं और वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म की निर्देशक रेणुका हों। आशुतोष ने कहा,मैं रेणुका की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं। वह बेहतरीन निर्देशक,अभिनेत्री, पटकथा लेखक और संवाद लेखक हैं। वह पटकथाएं तैयार कर रही हैं। मैं उस समय का इंतजार कर रहा हूं जब वह एक्शन और कट कहेंगी क्योंकि मैं जानता हूं कि वह एक अभिनेता के तौर पर मेरा अच्छे से इस्तेमाल कर सकती हैं। फिल्म की शूटिंग के बारे में उन्होंने कहा,यह शौर्यमन (बेटे) की 10वीं की परीक्षा के बाद शुरू होगी। शायद,फरवरी या मार्च के बाद। ये फीचर फिल्में होंगी। रेणुका ने दो-तीन पटकथाएं लिखी हैं। एक लघु फिल्म भी है जो अभी लेखन की प्रक्रिया में है। सभी का विषय अलग होगा।