गुजरात भाजपा की रार कांग्रेस बोली 10 विधायक लेकर आएं पटेल, बना देंगे सरकार

अहमदाबाद,गुजरात में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी पार्टी में खलबली का माहौल व्याप्त है। उप मुख्यमंत्री बनाये जाने से नाराज नितिन पटेल पर कांग्रेस ने डोरे डाले हैं। कांग्रेस को हार्दिक पटेल ने सरकार बनाने का गणित भी सुझा दिया है। गौर हो कि महत्वपूर्ण विभाग नहीं मिलने से गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल सरकार से नाराज हैं। इस बीच कांग्रेस ने उन्हें खुला ऑफर दिया है। कांग्रसे ने पटेल को प्लान दिया है कि अगर उप मुख्यमंत्री कांग्रेस को समर्थन देते हैं तो कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने को तैयार है। विभागों का आवंटन किए जाने के बाद ज्यादातर मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है, लेकिन नितिन पटेल ने अब तक अपने ऑफिस नहीं गये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि यदि नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ कांग्रेस को समर्थन करते हैं तो कांग्रेस राज्य के हित में सरकार बनाने को तैयार हैं। दूसरी ओर नितिन पटेल ने अपने घर पर समर्थकों के साथ बैठकों दौर शुरू कर दिया है। नितिन पटेल के घर के निकट बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है और एक विशाल पंडाल भी बनाया गया है। नितिन पटेल से मिलने के लिए एक के बाद एक नेता पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व नेता किरीट पटेल ने पटेल के आवास पर पहुंचकर उनके साथ मुलाकात की। किरीट पटेल ने कहा कि नितिन पटेल जैसे वरिष्ठ पाटीदार नेता को उनके कद के अनुरूप स्थान मिलना चाहिए। यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं तो नितिन पटेल अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं। क्योंकि नितिन पटेल फिलहाल किसी अन्य नेता की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
हार्दिक कराएंगे सेटिंग
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी पटेल कार्ड खेला है। कांग्रेस से सेटिंग कराने का प्लान हार्दिक ने ही तय किया है। हार्दिक पटेल ने नाराज निति पटेल को ऑफीर की है कि भाजपा में यदि उनका पत्ता कट गया है तो कांग्रेस में उनके लिए कोई खास व्यवस्था कराने को वे तैयार हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा में सम्मान नहीं मिल रहा तो नितिन पटेल हमारे साथ आ सकते हैं। बोटाद में पास की चिंतन शिबिर के दौरान हार्दिक पटेल ने कहा कि यदि नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ भाजपा छोड़ते हैं तो हम कांग्रेस हाईकमांड के साथ पार्टी में उन्हें उपयुक्त पद दिलाने की बात कर सकते हैं। गौरतलब है गृह और वित्त मंत्रालय छीन लिए जाने से नितिन पटेल नाराज चल रहे हैं और जानकारी के मुताबिक उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम भी दे दिया है। नितिन पटेल के मामले में भाजपा के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

भाजपा से इस्तीफा देने की बात गलत : नितिन पटेल
पिछले दो दिन से उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज दिनभर उनके निवास पर पाटीदार समेत भाजपा नेताओं की आवाजाही लगी रही. हार्दिक पटेल और कांग्रेस नेताओं की ओर से मिले प्रस्ताव के बाद आखिरकार नितिन पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनकी नाराजगी मनचाहा विभाग मिलने से नहीं बल्कि स्वाभिमान को लेकर है.
नितिन पटेल ने कहा कि 10 विधायकों के साथ भाजपा से इस्तीफा देने की खबर पूरी तरह से निराधार है. मैंने भाजपा हाईकमांड के समक्ष पेशकश की है, जिसे लेकर शीर्ष नेतृत्व विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे इस प्रकार साइडट्रेक नहीं किया जा सकता. यह मामला विभागों का नहीं बल्कि स्वाभिमान का है. मैंने अपनी भावना हाईकमांड के समक्ष व्यक्त कर दी हैं. नितिन पटेल ने एसपीजी अध्यक्ष लालजी पटेल के 1 जनवरी को मेहसाणा बंद करने के ऐलान को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है और इसके लिए किसी प्रकार का बंद का ऐलान उचित नहीं है| मैं पिछले 40 साल से भाजपा के लिए मेहनत कर रहा हूं और मुझे स्वाभिमान प्यारा है. इससे पहले आज सुबह गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम पटेल ने भी नितिन पटेल के निवास पर उनसे मुलाकात की थी. बाद में मीडिया से बातचीत में नरोत्तम पटेल ने कहा कि मंत्रिमंडल सदस्यों के नाम तय करते समय नितिन पटेल की भी सहमति लेनी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हाईकमांड जल्द ही इस मसले का समाधान कर लेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *