इंदौर,जीएसटी कानूनों में संशोधन के लिए केंद्र सरकार ने जीएसटी ला रिव्यू कमेटी का गठन किया है। दिल्ली में पहले दौर की बैठक आयोजित हो चुकी है। अब दूसरे दौर की बैठक इंदौर में 2 से 4 जनवरी तक आयोजित की गई है। 3 दिन चलने वाली इस बैठक में सेंट्रल एक्साइज वाणिज्य कर के आयुक्त शामिल होंगे मध्य प्रदेश के स्टेट टैक्स कमिश्नर राघवेंद्र सिंह इस कमेटी के सदस्य हैं।
इस बैठक में जीएसटी के रिटर्न कंपोजीशन स्कीम और जीएसटी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है। कंपोजीशन स्कीम का लाभ डेढ़ करोड़ रुपए तक के कारोबार करने वाले कारोबारियों को और सर्विस सेक्टर के लोगों को देने पर चर्चा इस बैठक में की जाएगी। 3 दिन चलने वाली इस बैठक के लिए सभी तैयारियां इंदौर में की जा रही हैं। इस बैठक में काफी गंभीर मंथन होने के बाद नियमों में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू होगी।