मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग, दम घुटने से 15 की मौत, 12 घायल

मुंबई,देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित 1-अबव रेस्तरां, लंडन टैक्सी बार और मोजो पब में गुरुवार रात करीब 12.30 बजे लगी भीषण आग से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 12 लोग जख्मी हैं, जिन्हें केईएम, सायन और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे का कहना है कि 12 लोगों के बदन झुलसे हैं. 3 से 30 फीसदी तक बर्न है. मरने वालों में 11 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. हालात का जायजा लेने देर रात मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त अजोय मेहता और मनपा के अतिरिक्त आयुक्त आई.ए. कुंदन ने भी घटनास्थल का दौरा किया तथा अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त रेस्टोरेंट में तकरीबन 50 लोग मौजूद थे. बीएमसी की आपदा प्रबंधन इकाई ने बताया, फायर ब्रिगेड को रात 12.30 बजे आग लगने की जानकारी मिली. ‘मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां, 3 जेटी और पांच टैंकर तुरंत भेजे गए.’ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आसपास स्थित ऑफिस इमारतों को भी बचाने में जुट गए. आग लगते ही कर्मचारी बाहर की तरफ भागे, वे इतनी दहशत में थे कि घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे थे. आग बेहद भीषण था कि ऊपरी मंजिल तक पहुंचने के लिए दमकलकर्मियों को स्पेशल सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा. आग सबसे पहले 1-अबव रेस्तरां में लगी. इसका बांस और प्लास्टिक से बना शेड जलने लगा. यह आग फिर दूसरे बिल्डिंग में मौजूद दो बारों-मोजो और लंडन टैक्सी में फैल गई. रेस्तरां में मौजूद लोग वॉशरूम में छुपकर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे और उसमें फंस गए। उन्हें जाने का रास्ता नहीं मिला. अधिकांश लोग वॉशरूम एरिया में मारे गए हैं. जो लोग ऊपरी मंजिल में फंस गए थे वे किसी तरह साथ की बिल्डिंग में जाने में कामयाब रहे जहां से उन्हें फायर ब्रिगेड ने स्पेशल लैडर के सहारे बचाया. बता दें कि मुंबई के लोअर परेल के लंदन टैक्सी बार में कई बड़े लोग आते हैं. मुंबई स्थित कमला मिल्स कंपाउंड में शहर की जानी-मानी हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है. उधर बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पब अवैध तरीके से बना हुआ था, इस दर्दनाक हादसे के लिए बीएमसी जिम्मेदार है.
– पब में नहीं काम कर रहे थे आग बुझाने के यंत्र
आश्चर्यजनक बात यह है कि रेस्तरां में आग बुझाने के यंत्र नहीं थे. फायर एग्जिट पर सामान रखा था, लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला. आग लगने पर रेस्तरां मैनेजमेन्ट के लोग फरार हो गए. आधी रात के वक़्त सबसे पहले आग तीसरी मंजिल पर स्थित मोजो रेस्टोरेंट में लगी और ये फैलकर दूसरे तीन रेस्टोरेंट में लग गई. आग इतनी भीषण लगी थी कि फायर ब्रिगेड को उसे काबू में करने के लिए 4 घंटे से अधिक का वक्त लग गया. आग लगने से अगल-बगल की बिल्डिंग्स में रह रहे लोगों को भी धुएं के उठने से दिक्कत का सामना करना पड़ा.
– होटल मालिक समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस ने पुलिस ने 1-अबव रेस्तरां के मालिक हितेश संघवी, जिगर संघवी तथा अभिजीत मानकर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. यह सभी एलएलपी कंपनी के मालिक बताए जा रहे हैं. अब तक की जांच के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
– जन्मदिन की खुशी मातम में बदली
28 वर्षीय खुशबू मेहता का 28 दिसंबर को जन्मदिन था और जन्मदिन मनाने के लिए उसने अपने मित्र तथा रिश्तेदारों के साथ पब में पार्टी आयोजित की थी. इस भीषण अग्निकांड में खुशबू मेहता की दर्दनाक मौत हो गई.
– बिल्डिंग में है कई टीवी चैनलों के दफ्तर
खास बात ये है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें कई टीवी चैनलों टीवी 9, टाइम्स नाउ, मिरर नाउ और ज़ूम जैसे मीडिया चैनल्स के के भी ऑफिस हैं. इन दफ्तरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इन दफ्तरों में आग का धुंआ घुस गया था. भारी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
– प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दुख जताया
मुंबई में हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मुंबई आग हादसे पर दुख जताया है.
– मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. मृतक के परिजनों को देता हूं मैं सांत्वना देता हूं तथा घायलों को जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मैंने इस प्रकरण की गहन जांच का आदेश मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त अजोय मेहता को दिया है.
– मरने वालों के नाम:
प्रमिला, तेजल गांधी (36), खुशबू बंसल मेहता (28), विश्व ललानी (23), पारुल लकड़वाला (49), धैर्य ललानी (26), किंजल शाहा (21), कविता धरानी (36), शफाली, यश ठक्कर (22), सरबजीत परेला, प्राची खेतानी (30), मनिशा शाहा, प्रीति राजगिरा (41).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *