बिल्डर के ऑफिस पर छापा,25 करोड़ की पुरानी करंसी पकड़ी गई

मेरठ, नोटबंदी के एक साल पूरे होने के बाद भी अभी देश के कई जगह से पुराने नोट पकड़े जाने की खबरें आ रही है। इसी बीच मेरठ जनपद में शुक्रवार दोपहर को एक बिल्‍डर के ऑफिस से 25 करोड़ रुपये की पुरानी करंसी पकड़ी गई। बताया जा रहा है क‍ि पुरानी करंसी को बदलने के लिए यहां डील हो रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर वहां से करंसी बरामद की ली। वहां से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है, इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इससे यह साबित होता है क‍ि अब भी पुरानी करंसी को बदलने का खेल चल रहा है। मामला थाना परतापुर क्षेत्र के दिल्‍ली रोड पर स्थित राजकमल का है। पुलिस को सूचना मिली थी क‍ि संजीव मित्‍तल के पास दिल्‍ली से चार-पांच लोग पुरानी करंसी बदलने के लिए आए हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा तो करीब 25 करोड़ रुपये की पुरानी करंसी बरामद हुई। बताया जा रहा है क‍ि बिल्डर संजीव मित्तल के मेरठ में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस मामले में एसपी सिटी मान सिंह चौहान का कहना है क‍ि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें परतापुर थाने में रखा गया है। वे ये करंसी कहां से लाए हैं ये पुरानी करंसी किसकी हैं,इसकी पूछताछ की जा रही है। बता दें क‍ि इससे पहले भी इसी साल मार्च में शामली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोएडा से कार में लाई जा ही 46.5 लाख की पुरानी करंसी जब्त की थी। तब पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को पकड़ा था। युवकों के पास से एक हजार के नोटों की 21 गड्डि‍यां और बाकी 25 लाख 50 हजार रुपये के 500 के नोट मिले थे। वहीं,पिछले साल दिसंबर में मेरठ में ही एसटीएफ ने शहर की मेघदूत पुलिया के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग 15 फीसदी के कमीशन पर पुराने नोट लेकर नई करंसी दे रहे थे। इनके कब्जे से 8.80 लाख की नई करंसी बरामद की गई थी। उनके कब्जे से दो- दो हजार के नोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *