रांची, चारा घोटाले मामले में दोषी करार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद रहने के कारण जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बिरसा मुंडा जेल में लालू प्रसाद से मिलने के लिए चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को पार करना होगा। सुरक्षाबलों के इजाजत के बगैर कोई भी चार स्तरीय सुरक्षा को पार नहीं कर सकता लालू के जेल में आने के बाद से जेल की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है।
कोई साधारण व्यक्ति भी अपने रिश्तेदार या परिचित से मिलने जेल जा रहा है, तो उसके समानों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। दो दिनों से जेल मैनुअल के तहत लालू प्रसाद यादव से किसी भी राजद नेता को नहीं मिलने दिया गया। जेल गेट के बाहर 300 मीटर पहले बैरीकेडिंग लगायी गयी है। इसके बाद दूसरे गेट पर सुरक्षाबलों को तैनात कर गेट को बंद रखा जा रहा है। तीसरे गेट के पास भी सुरक्षाबल तैनात हैं। चौथा गेट जो जेल के अंदर जाता है भी सुरक्षाबलों से भरा पड़ा है. चौथे गेट को पार कर लालू से को मिल सकता है।लालू के जेल में आने के बाद रैफ, जैप और जिला पुलिस के लगभग 250 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। हालांकि जेल प्रशासन द्वारा बाहर में एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें लालू प्रसाद से मिलने की इच्छा रखने वाले नेता-कार्यकर्त्ता अपना नाम व पत्ता लिख देते है और शाम में उस रजिस्टर को लालू प्रसाद को दिखाया जाता है।