‘हेट स्टोरी-2’ फेम एक्ट्रेस सुरवीन ने रचाई गुपचुप शादी

मुंबई, फिल्मी गलियारा अभी विराट और अनुष्का की इटली में गुपचुप शादी की चर्चाओं से लबरेज है। ऐसे में बॉलीवुड की एक और बोल्ड हीरोइन ने फैंस से छुपके शादी कर चौंका दिया है। यह हीरोइन कोई और नहीं, बल्कि ‘हेट स्टोरी-2’ में बोल्ड अदाओं से लाइमलाइट में आई सुरवीन चावला हैं। कुछ ही देर पहले सुरवीन ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए शादी का ऑफिशियल एनाउंसमेंट किया है। शादी के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सुरवीन ने शादी की जानकारी फैंस को दी है। लाल जोड़े में पति के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए सुरवीन ने लिखा, एक साधारण सी जिंदगी के बीच में मेरी कहानी भी किसी परी से कम नहीं हैं। बता दें कि सुरवीन ने हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही सुरवीन ने कई टेलीविजन शोज में भी बतौर हीरोइन काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा ‘हेट स्टोरी-2’ के बोल्ड रोल के लिए ही जाना जाता है। सुरवीन ने कई फिल्मों में स्पेशल डांस एपियरेंस भी दिए है। सुरवीन का सोशल मीडिया देखें तो पूरा का पूरा का उनकी हॉट और खूबसूरत तस्वीरों से गुलजार हैं। गुपचुप शादी की बात करें तो सेलिब्रिटीज में जैसे यह ट्रेंड सा बन गया है कि वो चुपचाप शादी कर लेते हैं और अचानक से यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर देते हैं। जिससे फैंस एक दम शॉक्ड रह जाते हैं। सुरवीन ऐसा करने वाली पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं। इससे पहले विराट-अनुष्का, इशिता दत्ता-वत्सल सेठ समेत कई स्टार्स ने गुपचुप मंदिर में या डेस्टिनेशन वेडिंग कर सभी को चौंका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *