पटना,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को जमुई जिले के काला पंचायत स्थित महादलित टोले में सात निश्चय योजना के तहत हुए विकास योजनाओं की समीक्षा की। जिनहारा उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि शीघ्र ही जमुई में इंजिनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण होगा। उन्होंने मंच से ही रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 523 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया। जिसमें इंजिनियरिंग कॉलेज भवन की आधारशिला भी रखी गयी।
उन्होंने कहा ‘शिक्षा के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। सूबे में पांच नए मेडिकल व इंजिनियिरिंग कॉलेज खोला जा रहा है। उच्च शिक्षा के लिए सभी पंचायतों में प्लस टू हाईस्कूल का भवन बनाया जा रहा है।’ सीएम ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि इससे सूबे की जनता को काफी लाभ मिला है। शराबबंदी से घरों में खुशहाली आयी है। उन्होंने कहा कि समाजिक कुरीतियां दूर होने के बाद ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
नीतीश ने कहा ‘दहेज और बाल विवाह के खिलाफ सरकार ने अभियान चलाया है। वर्ष 2015 में पटना में महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में कुछ महिलाओं ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद हमने निर्णय लिया कि शराबबंदी के बाद बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगायी जायेगी। इसके लिए नए कानून भी बनाये गये।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून से यह समस्या दूर नहीं होगी, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।