योगी आदित्यनाथ का गौ प्रेम,त्रिवेंद्र सिंह रावत की गौशाला में गायों को खिलाया गुड़

लखनऊ,हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के तौर पर जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने से पहले योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ खास किया। शपथ ग्रहण समारोह से पहले भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एक साथ एक समय पर एक जगह पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत के आधिकारिक आवास के पास एक गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आवासीय परिसर के अंदर एक मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इसके बाद वह रावत और अपने डिप्टी दिनेश शर्मा के साथ शिमला रवाना हो गए। ये लोग हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के तौर पर जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने गए थे। गौरतलब है कि योगी और रावत, दोनों उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी हैं। इन दोनों का गौ प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है। योगी जब भी गोरखपुर जाते हैं, गोरक्षनाथ मंदिर की गोशाला जाकर गायों को चारा खिलाना नहीं भूलते। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीटर से योगी के इस दौरे की जानकारी दी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गायों की गणना कराने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *