भोपाल, राज्य शासन द्वारा भापुसे अधिकारियों को अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना की गई है ‘ एपी सिंह को रीवा से इंदौर, अनुराग शर्मा को भोपाल से उज्जैन, तिलक सिंह को छिंदवाडा से अशोकनगर, एमएल सोलंकी को मण्डला से भोपाल, डीएस भदौरिया को अशोकनगर से छिंदवाडा, अभिषेक तिवारी को ग्वालियर से मण्डला, सम्पत उपाध्याय को इंदौर से तिगरा, हितेष चौधरी को भोपाल से बालाघाट, पंकज कुमावत को इंदौर से भिण्ड, सूरज कुमार वर्मा को जबलपुर से रीवा, अजय सिंह को धार से इंदौर, यांगचेन ढोलकर बुटिया को जबलपुर से रीवा पदस्थ किया गया है।