रायपुर, विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस और बीजेपी में शुरू हुआ सवाल-जवाब का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। कल बीजेपी ने बिनोद वर्मा की गिरफ्तारी और झीरम के सबूत को लेकर कांग्रेस पर छह सवाल दागे थे। आज इस पर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तगड़ा पलटवार किया। आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस से जुड़ी यादों की डोक्योमेंट्री भी कार्यकर्ताओं को दिखायी गयी। डोक्योमेंट्री में झीरमघाटी हमले का भी जिक्र था। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से पदयात्रा निकाली गयी। भूपेश ने इस दौरान झीरम घाटी हमले और उससे जुड़े सबूत को लेकर बड़ा बयान दिया। भूपेश ने कहा कि ‘विनोद वर्मा और मेरे पास भी झीरम से जुड़े साक्ष्य थे, लेकिन वे अपना सबूत किये सौंपते, उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की, लेकिन सीबीआई के बदले एनआईए से जांच करायी गयी, एनआईए की जांच भी एसआई स्तर के अधिकारी से करायी गयी।
उन्होंने कहा की झीरम हमले की सच्चाई अब तक सामने नहीं आयी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस को अगले साल चुनाव में बहुमत लाने की जिम्मेदारी उनकी है और वो अगली बार छत्तीसगढ़ में जरूर बहुमत में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।