नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व कवि कुमार विश्वास को राज्यसभा में भेजने की मांग को लेकर उनके समर्थक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कार्यालाय के बाहर तंबू गाड़ लिया और हंगामा करने लगे। वहीं हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पार्टी नेताओं ने पुलिस बुला ली है। पार्टी नेताओं की माने तो हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं में अज्ञात लोगल शामिल हैं, जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कुमार विश्वास के समर्थक अलग-अलग शहरों से दिल्ली स्थित कार्यालय में बसों और ट्रेनों से पहुंचे हैं। इन समर्थकों ने 4-5 दिन के लिए पार्टी कार्यालय में धरने पर बैठने की योजना बना रखी है और टेंट, रजाई व गद्दों का इंतजाम भी किया गया है। दरअसल आम आदमी पार्टी को 4 जनवरी तक उन तीन लोगों के नाम की घोषणा करनी है जो पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। इसी को लेकर बीते कई महीनों से पार्टी में कलह जारी है जो अब इस रूप में सामने आ रही है। कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा जाने के लिए खुद को सबसे योग्य मान रहे थे। हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार वो कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजना चाहते क्योंकि इससे पार्टी के अंदर की लड़ाई और बढ़ सकती है। पार्टी राज्यसभा के लिए अपने किसी सदस्य का नाम भी इसीलिए नहीं देना चाहती क्योंकि अगर एक को दिया तो दूसरे को आपत्ति होगी। इसी कशमकश में फंसी आम आदमी पार्टी अब तक राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है। जबकि 4 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है। विश्वास कई बार राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इस दौड़ में शामिल अन्य नेताओं में आशुतोष और संजय सिंह का नाम सामने आ रहा है। हालांकि कुमार एक बार यह दावा कर चुके हैं कि उनके दरवाजे से राज्यसभा की कई सीटें वापस हैं।