मेलबर्न, इंग्लैंड ने एलिस्टेयर कुक के नाबाद दोहरे शतक (244) के रनों की सहायता से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 400 से अधिक रन बना लिए। वहीं 151वां टेस्ट खेल रहे कुक ने मैच में अपना 5वां दोहरा शतक जमाया। इसके साथ ही 33 साल के कुक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में छठे स्थान पर आ गए गए हैं। इस दौरान 11956 रन बनाने के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (11953 रन) को पीछे छोड़ दिया।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
1. सचिन तेंदुलकर : 200 टेस्ट, 15921 रन, 53.78 औसत
2. रिकी पोटिंग : 168 टेस्ट, 13378 रन, 51.85 औसत
3. जैक्स कैलिस: 166 टेस्ट, 13289 रन, 55.37 औसत
4. राहुल द्रविड़ : 164 टेस्ट, 13288 रन, 52.31 औसत
5. कुमार संगकारा : 134 टेस्ट, 12400 रन, 57.40 औसत
6. एलिस्टेयर कुक : 151 टेस्ट, 11956 रन, 46.52 औसत
7. ब्रायन लारा : 131 टेस्ट, 11953 रन, 52.88 औसत।