देहरादून,उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में गुरुवार शाम रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया । मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार करीब पौने पांच बजे राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में 33 किलोमीटर की गहराई पर था। जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोइ खबर नहीं है।
इस महीने प्रदेश में भूकंप की यह दूसरी घटना है। इससे पहले उत्तराखंड में छह दिसंबर को भूकंप आया था। उस समय उसकी तीव्रता 5.5 थी और उसका केंद्र रूद्रप्रयाग जिले में था। वह भूकंप पूरे राज्य के साथ-साथ दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किया गया था। हिमालयी क्षेत्र का हिस्सा उत्तराखंड ‘हाई सिस्मिक जोन’ में आता है, यहां भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है।