भोपाल,ओंकारेश्वर, उज्जैन, पचमठा (रीवा) एवं अमरकंटक से 19 दिसंबर को एक साथ शुरू हुई एकात्म यात्रा का अब विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 दिसंबर को केलाडी कोच्ची पहुंचकर एकात्म यात्रा के लिए आदि-शंकर संदेश वाहिनी को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।
अब यह यात्रा देश के 82 स्थानों पर जाएगी, जहां-जहां शंकराचार्य रूके थे वहां की माटी और धातू संग्रहण करके लाई जाएगी। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का ग्राम शारदी जिला मुजफ्फराबाद स्थित शारदा पीठ भी प्रस्तावित है। यह पहला अवसर है जब कोई मुख्यमंत्री आदि-शंकराचार्य अदवैतवाद के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा निकाल रहे हैं। इधर,मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी को एकात्म यात्रा के समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उन्होंने शंकर संदेश वाहिनी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ले जाने के लिए पाकिस्तान से अनुमति लेने के लिए भी आग्रह किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराज ने प्रधानमंत्री को बताया कि शारदीपुर कश्मीर में 1972 तक मेला लगता रहा है, इतना ही नहीं 1949 तक शारदा अष्टमी पर भी मेले का भी आयोजन होता रहा, लेकिन वर्तमान में यहां कुछ नहीं हो रहा है। शारदा पीठ एक ऐसी पीठ मानी जाती है, जहां शंकराचार्य परंपरा का जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री मोदीजी ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में चर्चा करेंगे, साथ ही एकात्म यात्रा के समापन समारोह में भी शामिल होने की पूरी कोशिश करेंगे।