CG में स्थानीय निकायों के तीन साल बाद भी शुरू नहीं हो सके काम निरस्त

रायपुर,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने शहरी विकास के कार्यों की समीक्षा के क्रम में दूसरे दिन आज यहां प्रदेश के सभी 111 नगर पंचायतों के काम-काज की विस्तृत समीक्षा की। मंत्री अग्रवाल ने निकायों में तीन साल से ज्यादा अवधि के उन निर्माण कार्यों को जो अब तक शुरू नहीं किए जा सके हैं, उन्हें निरस्त करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने निर्माण कार्याें के टेण्डर स्वीकृति के तत्काल बाद कार्यादेश जारी किए जाने को भी कहा हैं।नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक श्री निरंजन दास सहित संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त संचालक और सीएमओ तथा सब इंजीनियर बैठक में उपस्थित थे।
अग्रवाल ने नई विश्राम गृह में आयोजित बैठक में संभागवार नगर पंचायतों के काम-काज की जानकारी ली। उन्होंने सभी निकायों को अपने सीए के साथ बैठकर निकाय की आत्मनिर्भरता और आमदनी के साधन बढ़ाने के सुझाव दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि बुनियादी नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि मुहैया कराई गई है। लगभग दो से 4 करोड़ की राशि अभी भी निकायों में जमा हैं। इनका प्राथमिकता के साथ उपयोग सुनिश्चित किए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *