3700 करोड़ के घोटाले में फरारी काट रही आयुषी मित्तल पुणे से गिरफ्तार,

नोएडा की फ्रॉड कंपनी एब्लेज इन्फो सोल्यूशन की फरार निदेशिका आयुषी मित्तल को 11 माह बाद यूपी एसटीएफ और एसआईटी की संयुक्त टीम ने पुणे से गिरफ्तार किया है। टीम उसे आज लेकर गाजियाबाद पहुंचेगी। ट्रांजिट रिमांड पर होने की वजह से आयुषी को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जायेगा। एसआईटी के जांच अधिकारी पूछताछ के लिए कोर्ट से आयुषी की पुलिस रिमांड मांग सकते हैं। आयुषी नोएडा के सेक्टर-63 एफ-471 में चलने वाली एब्लेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल की पत्नी है। एब्लेज पर आरोप है कि उसने इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापन लिंक लाइन कराने के बहाने लगभग सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रु की धोखाधड़ी की है।
– क्या है मामला
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के प्रभारी राजीव नारायण मिश्र का कहना है कि केस के खुलासे के बाद से ही आयुषी की तलाश थी। एसटीएफ टीम ने कानपुर स्थित उसके मायके, गाजियाबाद स्थित उसके घर, हापुड़ स्थित उसकी ससुराल समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान आयुषी ने कुछ मामलों में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। हालांकि, इंदिरापुरम गाजियाबाद के एक मामले में आयुषी ने स्टे नहीं लिया था। उसी केस में आयुषी को बी ब्लॉक, फ्लैट नंबर 308, साईं गंगा सोसायटी, थाना खोन्डवा, पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद टीम संबंधित न्यायालय से 28 दिसंबर तक की ट्रांजिट रिमांड लेकर आयुषी को विमान से गाजियाबाद ला रही है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 1 फरवरी की शाम मामले का खुलासा करते हुए कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल, सीईओ श्रीधर प्रसाद और तकनीकी हेड महेश दयाल को गिरफ्तार किया था। 2 फरवरी को मामला मीडिया में आया था। अनुभव के पिता सुनील मित्तल को भी एसटीएफ 8 अप्रैल को गिरफ्तार कर चुकी है। मूलरूप से हापुड़ निवासी अव इलेक्ट्रानिक्स की दुकान चलाने वाला सुनील एब्लेज में बेटे के साथ पूर्व निदेशक रह चुका है। शादी के बाद अनुभव ने पिता की जगह पत्नी को कंपनी में निदेशक बना दिया था। इसके अलावा एसटीएफ ने गाजियाबाद की एक निजी बैंक के अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा को भी 8 फरवरी को गिरफ्तार किया था। अतुल पर आरोपियों का साथ देने और फर्जीवाड़े में शामिल होने का आरोप है। इसके अलावा प्रमोद कुमार सोलंकी और प्रमोद कुमार विमल दो बड़े निवेशकों को यूपी एसटीएफ ने 17 मई को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि इन्होंने खुद भी कंपनी में निवेश कर फर्जीवाड़े से करोड़ों रुपये की कमाई की और हजारों की संख्या में अन्य लोगों के चेन सिस्टम के तहत एब्लेज कंपनी से जोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *