शिरडी,शिरडी के साई बाबा मंदिर में 22 से 25 दिसंबर तक 5 करोड़ 30 लाख का चढ़ावा चढ़ा है. इस चढ़ावे में सोना-चांदी के जेवरात तथा अमेरिका, इंग्लैंड, सऊदी अरबिया, सिंगापूर, मलेशिया, कॅनडा, दक्षिण आफ्रिका समेत कुल १७ देशों के नागरिकों ने विदेशी मुद्रा साई बाबा की झोली में चढ़ावा चढ़ाया है.
इस बात की जानकारी साईबाबा संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रुबल अग्रवाल ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि मंदिर एवं परिसर में रखे दान पेटी में 3 करोड़ 10 लाख का चढ़ावा आया. 1 करोड़ 8 लाख का दान डेबिट कार्ड से और 10 लाख रुपये ऑनलाइन चढ़ाए गए. चेक, डीडी से २३ लाख ५८ हजार ६२५ रुपये, मनीऑर्डर से २ लाख ३५ हजार रुपये, १२ लाख ४२ हजार २१७ रुपये विदेशी मुद्रा, २१ लाख ८९ हजार रुपये का ७८१.७५० ग्राम सोना, २ लाख १४ हजार रुपये का ७६७२ ग्राम चांदी के जेवरात समेत 5 करोड़ 30 लाख का चढ़ावा चढ़ा है. आपको बता दें कि पिछले शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिन की छुट्टी एवं क्रिसमस के चलते मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही. बताया गया है कि पिछले 4 दिनों के दौरान 5 लाख भक्तों ने साई बाबा के दर्शन किए.