नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने आर्म्स डीलर संजय भंडारी पर शिकंजा कसते हुए उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की है।दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ये कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने भंडारी से जुड़ी करीब 27 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। भंडारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है,जिसके आधार पर ये एक्शन लिया गया है। इसके पहले भी संजय भंडारी की प्रॉपर्टी जब्त की गई थी। जिनमें उसकी लग्जरी कारें भी थीं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से भंडारी के रिश्तों को लेकर आरोप लगते रहे हैं। बुधवार को हुई ईडी की कार्रवाई में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में संजय भंडारी के संपत्ति को टारगेट किया गया है। इनमें पंचशील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, शाहपुर जट के अलावा वसंत बिहार के हिल व्यू अपार्टमेंट में रेसिडेंसियल फ्लैट,गुरुग्राम के साउथ सिटी में घर को जब्त किया गया है। इनके अलावा नोएडा में भी कुछ प्रॉपर्टी ईडी ने अटैच की है।
सूत्र बताते हैं कि देश के बाहर भी संजय भंडारी के पास भारी संपत्ति है। संजय के पास विदेश में 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इनमें यूएई के बैंकों में जमा अघोषित धन भी शामिल है। अपनी इस अचूक दौलत से भंडारी ने दुबई में लंदन में 2 फ्लैट खरीद हैं और दुबई में भी उनका फ्लैट है।