जबलपुर,म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रवर्तन टीम ने जबलपुर स्थित विजयनगर क्षेत्र में एस.बी.आई. चौक के पास होटल बालाजी प्राईड में छापा मारकर बडी बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है। होटल में लगे बिजली मीटरों में छेड़खानी कर बिजली चोरी करते पाया गया। प्रवर्तन टीम द्वारा होटल में लगे तीन बिजली मीटर में छेड़खानी पाये जाने पर धारा १३५ के तहत पंचनामा बनाया गया तथा बिजली चोरी के तीनों प्रकरणों में रू. १० लाख से अधिक की बिलिंग जारी की गई।
महाप्रबंधक प्रर्वतन आर. के. स्थापक ने बताया गया कि होटल में तीन कनेक्शन क्रमशः ८४४० वाट, ९९८० वाट एवं ९७९६ वाट के गैर घरेलू श्रेणी में एक ही नाम से एक ही स्थान पर स्थापित किये गये थे जिनका उपयोग होटल में हो रहा था। होटल के तीनो विद्युत कनेक्शनों में खपत लगातार कम आ रही थी जिसकी निगरानी की जा रही थी। होटल का निरीक्षण करने के दौरान दो कनेक्शनों में स्वीकृत लोड से अधिक लोड पाया गया। प्रकरण में कार्यालीन रिकार्ड की जॉंच की जा रही है तथा सम्बधित फीडर प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।