चुनाव से फुर्सत हो अमित शाह ने गोपी डायनिंग हॉल में गुजराती थाली का लुत्‍फ उठाया

अहमदाबाद,गुजरात में लगातार छठी बार भाजपा की जीत और विजय रूपाणी की अगुआई में सरकार के शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी कराने के बाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह अपने शहर अहमदाबाद में फुरसत के कुछ पल बिताते नजर आए। वह यहां गोपी डायनिंग हॉल में गुजराती थाली का लुत्‍फ उठाते हुए दिखे। साथ में उनके बेटे जय, सबसे युवा विधायक हर्ष सांघवी और सूरत के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल भी मौजूद थे। एक दिन पहले मंगलवार को ही अहमदाबाद के गांधीनगर में आयोजित एक भव्‍य समारोह में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। विजय रूपाणी ने दूसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली और उनके मंत्रिमंडल में 20 मंत्रियों को जगह मिली। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। वह एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए समारोह स्‍थल तक पहुंचे। इस दौरान पार्टी का पूरा दमखम देखने को मिला। समारोह में कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी पहुंचे थे। वहीं भाजपा से अमित शाह, लालकृष्‍ण आडवाणी, राजनाथ सिंह जैसे बड़ी शख्सियत के अलावा केंद्र से भी कई बड़े मंत्रियों की उपस्थिति देखने को मिली। गुजरात के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सत्‍ता में लौटने में कामयाब रही है। आज वहां शपथ ग्रहण समारोह था, जिसमें जयराम ठाकुर ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। कई महीनों की व्‍यस्‍तताओं के बाद अब जाकर पूरी पार्टी ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *