नई दिल्ली,टेनिस स्टार अन्ना कोर्निकोवा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। अन्ना की गर्भावस्था की खबर मीडिया में नहीं आई थी। पिछले नौ महीने से अन्ना केवल सोशल मीडिया पर ही सामने नजर आ रही हैं। इनमें भी ज्यादातर फोटोज उनके चेहरे की ही थी। मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ ट्विंस निकोल्स और लूसी को जन्म देने वाली अन्ना ने इसे काफी गुप्त रखा था। यहां तक कि इस दौरान जो भी वीडियोज या फोटो सोशल साइट्स पर डाली गईं उनमें कहीं भी अन्ना का बेबी बंप नहीं दिखाया गया।
एक वेबसाइट ने बीते दिनों खुलासा किया था कि अन्ना ने एनरिक के जुड़वां बच्चों को मियामी में जन्म दिया है। अन्ना लंबे समय से एनरिक के साथ हैं। इसके बारे में तब और जानकारी मिली जब सोशल साइट्स पर बोट ट्रिप के अन्ना और एनरिक ने अलग-अलग फोटो डाले। प्रशंसकों ने जांचा कि दोनों एक ही बोट पर सवार थे।