सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में जैश कमांडर नूर त्राली की मौत

पुलवामा, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार सायं से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार सुबह तक जारी है। मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। आतंवादी की पहचान मोस्ट वॉन्डेट जैश कमांडर नूर त्राली के रूप में की गई है। सेना का सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है। जम्मू संभाग के पुंछ जिले के चकना दा बाग सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। इस पर भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के रावलाकोट सेक्टर के रुख चाकरी क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार सेना को पुलवामा में आतंकी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने एसओजी और सीआरपीएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी होते ही आतंकियो ने् गोलीबारी शुरु कर दी थी, जिसके बाद सेना ने जवाब में भारी फायरिंग की। सोमवार देर शाम पाकिस्तानी सेना ने जम्मू संभाग के पुंछ जिले के चकना दा बाग सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। इस पर भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के रावलाकोट सेक्टर के रुख चाकरी क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *