पति से अलग होकर माता-पिता के साथ रह रही नर्स का शव शिवनाथ नदी में मिला

दुर्ग, अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी महमरा घाट में आज सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती की सुमन वर्मा(बोरकर) 23 वर्ष पिता हरिप्रेम वर्मा उड़िया मोहल्ला शिव मंदिर के पास कोसानगर ईडब्ल्यूएस सुपेला निवासी के रुप में पहचान की गई है। मृतका सुमन वर्मा स्पर्श हॉस्पीटल रामनगर सुपेला में नर्स थी। वह पिछले दो दिनों से घर से लापता थी। पुलिस की सूचना पर परिजनों को आज सुबह उसकी मौत की खबर हुई। महमरा घाट के पास से पुलिस ने सुमन की स्कूटी भी बरामद की है। मृतका सुमन ने मई 2012 में स्मृतिनगर निवासी प्रवीण बोरकर 24 वर्ष से प्रेम विवाह किया था। उनकी एक 4 वर्ष की पुत्री है, लेकिन पिछले एक वर्षो से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं होने से सुमन कोसानगर में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। सुमन के पिता हरिप्रेम वर्मा नगर निगम भिलाई में पंप सहायक के पद पर कार्यरत है। सुमन की मौत को पुलिस प्रथमदृष्टा खुदकुशी का मामला मानकर चल रही है, लेकिन सुमन ने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस खुदकुशी की घटना को सुमन की पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। बहरहाल अंजोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतका सुमन का पति प्रवीण बोरकर इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता है। सुमन जब जुनवानी में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी, तब उसे प्रवीण बोरकर से प्रेम हो गया था और मई 2012 में दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। बताया गया कि सुमन व प्रवीण के संबंध पिछले एक वर्ष से ठीक नही थे। जिसके चलते वे दोनों अलग-अलग रह रहे थे, लेकिन प्रवीण बोरकर अपनी बच्ची से मिलने सुमन के माता-पिता के घर आना-जाना करता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *