सागर, कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत के ‘दारूवाली’ बयान पर कोहराम मच गया है। एक तरफ जहां खुद पर आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत होकर सुरखी विधायक पारुल साहू दिल्ली में राहुल गाँधी के दफ्तर के सामने धरना दे रही है,वहीं अब मप्र में भाजपा महिला मोर्चा कांग्रेस नेता के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता ऐलकर ने कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक गोविन्द सिंह राजपूत के महिला विरोधी बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। ऐलकर ने कहा कि विधायक पारूल साहू के विरूद्ध टिप्पणी करके उन्होंने समूची महिला समाज का अपमान किया है। इससे कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता उजागर हुई है।
महिला मोर्चा बुधवार को कांग्रेस नेता द्वारा अभद्र टिप्पणी का विरोध करेगा,विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से महिला विरोधी टिप्पणी करने वाले ऐसे नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने के साथ ही दिल्ली में भी विधायक पारुल साहू प्रोटेस्ट कर रही हैं, मप्र में भी महिला मोर्चा इसका विरोध करेगा।
बात दे कि अपने ऊपर की गई अश्लील टिप्पणी से बेहद खफा भाजपा विधायक पारुल साहू अब दिल्ली पहुँच गई है और मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दफ्तर के बाहर धरना दे रही हैं। पारुल साहू ने दिल्ली में इंडिया गेट के सामने एक वीडियों शूट करवाया है,जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने राहुल गाँधी को वीडियों के माध्यम से बताया है कि है मप्र की महिलाएं शराब की बोतल नहीं हैं। पारुल साहू ने दारू वाली विधायक कहने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जैसीनगर थाने में धारा 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश भर में कांग्रेस नेता की टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है।